बिंदुखत्ता क्षेत्र में दिनदहाड़े दुकान से हजारों रुपए की नगदी व सिलेंडर चोरी। बाहरी लोगों का सत्यापन अनिवार्य- उमेश चंद्र भट्ट

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में फेरी करने या अन्य कामों के लिए बाहर से आ रहे लोगों का सत्यापन व शांतिनगर टूटीपुलिया क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदातें का खुलासा न होने के चलते ग्रामीणों ने ग्राम सभा अध्यक्ष उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी पहुंचकर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपा।


ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से शांति नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं बड़ी हैं और जिनका कोई खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाहर से आकर व्यापार, फेरी करने वाले और राजमिस्त्री,मजदूरों एवं संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है जो भविष्य के लिए खतरनाक बन सकता है।
शांतिनगर ग्राम सभा के अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट ने बताया कि शान्तिनगर निवासी विजय सिंह एक मॉल के पास अपनी फास्ट फूड की दुकान से अपना घर चलना है गत दिवस प्रातः 9 बजे दुकान की साफ सफाई कर वह अन्य सामान के लिए पास में ही गया था तभी शान्तिपुरी की ओर से एक सफेद टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आए और थोड़ा आगे जाकर बाइक वापस मोड़ कर फास्ट फूड की दुकान पर रुक गए । पीछे बैठा युवक उतरा तेजी से दुकान के अंदर जाकर चार्जिंग पर लगा मोबाइल, ₹8000 से भरा बैग व गैस सिलेंडर उठाकर ले गए । सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि वो शान्तिपुरी नं 2 मेन बाजार से होते हुए किच्छा की ओर को निकल गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । मोबाइल की लोकेशन सर्च करने पर शाम को उसकी लोकेशन सितारगंज बताई गई, उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने साथ ही क्षेत्र में आ रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने की जोरदार मांग की।

बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी गए सामान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच चल रही है साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का काम चल रहा है। पुलिस बल कम होने के चलते सभी जगह निगरानी नहीं रखी जा सकती जितना पुलिस बल है उसके हिसाब से हम उक्त कार्यों पर पूरी नजर लगाए हुए हैं।
इस अवसर पर जीवन सिंह गुसाई,पूरन सिंह शाही, गोविंद सिंह कोरंगा, तारा जोशी, हिमांशु पाठक, गोपालदत्त जोशी, गोविंद दानू, मनोज कोरंगा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
चित्र परिचय – बिंदुखत्ता शांति नगर के ग्राम समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीण बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन देते।

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: