उत्तराखंड में भीषण गर्मी के चलते इस जिले में स्कूलों का समय बदला,

Spread the love

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के चलते उधम सिंह नगर जिले में स्कूलों का समय बदला, सुबह 7 से 11:30 बजे तक होंगे संचालन

उधम सिंह नगर, 29 अप्रैल 2025:
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में भीषण गर्मी और तापमान में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 7:00 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा।

यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों और क्षेत्र में लगातार बढ़ते तापमान के मद्देनज़र लिया गया है, जिससे बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी विकार, उमस, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं की आशंका बढ़ गई थी। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के तहत की गई है और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।


मुख्य बिंदु:

  • आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा।
  • आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी अब 11:30 बजे तक ही होगा।
  • गर्मी के चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

इस आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से भेज दी गई है।

प्रशासन की अपील:
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए निर्देशों का पालन करें और शीतल पेयजल, छायादार स्थान जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


आपके स्कूल, शहर या ग्राम से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट से।



  • Related Posts

    खत्ता क्षेत्र में सहकारिता की नई पहल: महिलाओं के हाथों में दुग्ध उत्पादन की बागडोर

    Spread the love

    Spread the love खत्ता क्षेत्र में सहकारिता का नया उजाला: महिला दुग्ध समिति की शुरुआत, 70 लीटर से हुआ शुभारंभ रामनगर/लालकुआं, 9 मई — नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

    उत्तरकाशी में दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा : 6 की मौत, 1 घायल एयरलिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love हेलीकॉप्टर दुर्घटना : उत्तरकाशी में छह की मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स ऋषिकेशमुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा सचिव ने संभाली कमान, एसईओसी से…

    Leave a Reply