वन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद

Spread the love

खटीमा से खैर की अवैध लकड़ी ला रही पिकअप पकड़ी, एक गिरफ्तार, दो फरार
वन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद

तराई केंद्रीय वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई: खैर की अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार


रुद्रपुर: तराई केंद्रीय वन प्रभाग ने अवैध लकड़ी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे। जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है।
प्रभारी वनाधिकारी श्री उमेश चन्द्र तिवारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती शशि तेज के कुशल नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी किच्छा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। दुधवा खटीमा से मिली सूचना के आधार पर वन दरोगा श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने 10 मई, 2025 को रवि बाजपुर के पास एक पिकअप संख्या Uk 06 CC 0521 को पकड़ा, जिसमें लगभग 57 नग खैर की अवैध लकड़ी भरी हुई थी।
मौके पर वाहन चालक रमेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी करनवास, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी में भरी लकड़ी पानीपत के किसी अंकुश नामक व्यक्ति को बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। मौके से भागे हुए तीन व्यक्तियों की पहचान नन्हे उर्फ जाहिद पुत्र फरजन्द अली, निवासी मुकुन्दपुर, गदरपुर, उधमसिंहनगर और रेशम सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी बरवाला, गदरपुर, उधमसिंहनगर के रूप में हुई है।


वन विभाग की टीम में वन दरोगा श्री सुरेन्द्र सिंह और श्री पान सिंह, वन आरक्षी श्री स्वरूप सिंह राणा और श्री राहुल कुमार, वाहन चालक श्री अंकित कुमार और पीपलपड़ाव का स्टाफ शामिल थे।


पकड़े गए अभियुक्त और वाहन को रात्रि में कार्यालय लाया गया है, और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकड़ी के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस सफलता को वन विभाग ने अवैध वन कटान के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।


मुख्य बातें:

  • तराई केंद्रीय वन प्रभाग ने खैर की अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त की।
  • मौके से वाहन चालक गिरफ्तार, तीन अन्य फरार।
  • जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये।
  • वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से सफलता मिली।
  • अवैध वन कटान के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।
    यह खबर दैनिक अखबारों के लिए उपयुक्त है, जिसमें घटना की जानकारी, कार्रवाई का विवरण और अधिकारियों के बयान शामिल हैं। आप अपने अखबार के अनुसार इसमें और जानकारी या बदलाव कर सकते हैं।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply