गौ सेवा में जुटे युवाओं से प्रभावित हुए विधायक, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट बोले – “नशे से लड़ते ऐसे सपूत ही बनाएंगे नया भारत”

Spread the love



सेवा की मिसाल बने मोहित और दीपक: बिंदुखत्ता में गौ आश्रय केंद्र का भूमि पूजन सम्पन्न

बिंदुखत्ता, /लालकुआं 13 मई:
बेसहाय और घायल गौवंश सहित अन्य बेजुबानों की सेवा के लिए गौरी केयर सोसाइटी द्वारा बिंदुखत्ता-घोड़ानाला क्षेत्र में गौ आश्रय शेल्टर की स्थापना की जा रही है। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस सेवा परियोजना की प्रेरक शक्ति मोहित जोशी और दीपक पांडे हैं, जिनकी समर्पित सोच, कठिन परिश्रम और करुणा से ओत-प्रोत दृष्टिकोण ने समिति को दिशा दी। समिति आज जिस स्तर पर कार्य कर पा रही है, वह इन युवाओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। मोहित जोशी के आग्रह पर ही उनके पिता श्री नरेंद्र जोशी ने इस महान उद्देश्य हेतु भूमि दान की, जो न केवल एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि बिंदुखत्ता जैसे क्षेत्र में सेवा संस्कारों की गूंज है।

विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भूमि दानकर्ता नरेंद्र जोशी का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर सम्मानित किया और युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा,
“जहाँ एक ओर आज का युवा नशे जैसी बुराइयों में अपने जीवन और परिवार को संकट में डाल रहा है, वहीं मोहित और दीपक जैसे युवाओं ने सेवा का मार्ग चुनकर समाज के सामने एक जीवंत आदर्श प्रस्तुत किया है। इनका कार्य न केवल बिंदुखत्ता के लिए, बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह इस जनकल्याणकारी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए विधायक निधि सहित अन्य माध्यमों से हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। सहित अन्य माध्यमों से हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने ₹11,000 की प्रारंभिक राशि भेंट कर निर्माण कार्य के शुभारंभ की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेश चंद्र पांडे, सोनू पांडे, केशव दत्त पांडे, मोहनचंद पांडे, देवेंद्र गोस्वामी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व सेवानिवृत्त शिक्षक जीत सिंह ठाकुर ने कुशलतापूर्वक निभाया।

गौरी केयर सोसाइटी का यह प्रयास केवल एक गौशाला का निर्माण नहीं, बल्कि मानवीय करुणा, सेवा और समाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। इस पुनीत यज्ञ में आपकी सहभागिता हमारे लिए केवल आशीर्वाद ही नहीं, बल्कि नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत भी है।


Related Posts

कल्याणिक पीठ स्थापना महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

Spread the loveकल्याणिक पीठ स्थापना महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीडोल आश्रम कनरा डोल में 12 मई को होगा आध्यात्मिक आयोजन, सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति भी संभावित…

वन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद

Spread the love

Spread the loveखटीमा से खैर की अवैध लकड़ी ला रही पिकअप पकड़ी, एक गिरफ्तार, दो फरारवन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद तराई केंद्रीय…

Leave a Reply