एसएसपी प्रहलाद मीणा की कार्रवाई: एक साथ 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले

Spread the love

नैनीताल पुलिस में तबादलों की बयार, कई थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
नैनीताल, 15 मई (नि.प्र.)

जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक कार्यों में चुस्ती लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (आई.पी.एस.) ने आज 15 मई को एक अहम कदम उठाते हुए निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के कुल 15 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

जारी सूची के अनुसार:

  • निरीक्षक ललिता पांडेय को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) बनाया गया है।
  • निरीक्षक विपिन चंद्र पांडेय को सम्मन सेल व सीसीटीएनएस का प्रभारी बनाया गया है।
  • दीपक सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष काठगोदाम से स्थानांतरित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं बनाया गया है।
  • पंकज जोशी अब थानाध्यक्ष काठगोदाम होंगे, जो पहले कालाढूंगी थाना संभाल रहे थे।
  • विजय मेहता को मुखानी से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष कालाढूंगी नियुक्त किया गया है।
  • दिनेश चंद्र जोशी को चौकी मंगल पड़ाव से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है।
  • गौरव जोशी अब प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव होंगे।
  • जगदीप नेगी को टीपीनगर चौकी से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर नियुक्त किया गया है।
  • मनोज कुमार को खेड़ा चौकी से टीपीनगर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • रजत सिंह कसाना को सम्मन सेल से स्थानांतरित कर खेड़ा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • महेंद्रराज सिंह को प्रभारी चौकी कुँवरपुर, देवेंद्र सिंह राणा को थाना तल्लीताल, नवीन चंद्र सौराड़ी को थाना बेतालघाट, उदय सिंह राणा को थाना तल्लीताल, और विजय कुमार को चौकी कैंची का प्रभार सौंपा गया है।

एसएसपी मीणा ने स्थानांतरित अधिकारियों को अपने-अपने नवीन दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाने के निर्देश दिए हैं।

यह स्थानांतरण पुलिस विभाग में कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Posts

उत्तराखण्ड को आपदा राहत के लिए ₹5702.15 करोड़ के विशेष पैकेज का प्रस्ताव

Spread the love

Spread the love उत्तराखण्ड को आपदा राहत के लिए ₹5702.15 करोड़ के विशेष पैकेज का प्रस्ताव देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने इस साल मानसून के दौरान हुए भीषण नुकसान की भरपाई…

रामबाग गौलापार में दुग्ध उत्पादकों की बड़ी बैठक, 80,600 की प्रोत्साहन राशि वितरित

Spread the love

Spread the love नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी एवं गुड हाईजिनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामबाग गौलापार के शिव पार्वती वेंकट हॉल में किया गया।…

Leave a Reply