एसएसपी प्रहलाद मीणा की कार्रवाई: एक साथ 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले

Spread the love

नैनीताल पुलिस में तबादलों की बयार, कई थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
नैनीताल, 15 मई (नि.प्र.)

जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक कार्यों में चुस्ती लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (आई.पी.एस.) ने आज 15 मई को एक अहम कदम उठाते हुए निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के कुल 15 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

जारी सूची के अनुसार:

  • निरीक्षक ललिता पांडेय को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) बनाया गया है।
  • निरीक्षक विपिन चंद्र पांडेय को सम्मन सेल व सीसीटीएनएस का प्रभारी बनाया गया है।
  • दीपक सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष काठगोदाम से स्थानांतरित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं बनाया गया है।
  • पंकज जोशी अब थानाध्यक्ष काठगोदाम होंगे, जो पहले कालाढूंगी थाना संभाल रहे थे।
  • विजय मेहता को मुखानी से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष कालाढूंगी नियुक्त किया गया है।
  • दिनेश चंद्र जोशी को चौकी मंगल पड़ाव से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है।
  • गौरव जोशी अब प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव होंगे।
  • जगदीप नेगी को टीपीनगर चौकी से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर नियुक्त किया गया है।
  • मनोज कुमार को खेड़ा चौकी से टीपीनगर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • रजत सिंह कसाना को सम्मन सेल से स्थानांतरित कर खेड़ा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • महेंद्रराज सिंह को प्रभारी चौकी कुँवरपुर, देवेंद्र सिंह राणा को थाना तल्लीताल, नवीन चंद्र सौराड़ी को थाना बेतालघाट, उदय सिंह राणा को थाना तल्लीताल, और विजय कुमार को चौकी कैंची का प्रभार सौंपा गया है।

एसएसपी मीणा ने स्थानांतरित अधिकारियों को अपने-अपने नवीन दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाने के निर्देश दिए हैं।

यह स्थानांतरण पुलिस विभाग में कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply