खनिज निधि के सहारे शिक्षा और पेयजल में क्रांतिकारी सुधार की तैयारी, जिलाधिकारी ने कसी कमर

Spread the love


खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और पेयजल व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, जीर्ण-शीर्ण स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी

समाचार:
हल्द्वानी, 17 मई 2025 (सूवि)।
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की शासी परिषद की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत शिक्षा और पेयजल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गई।

खनिज प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 49 कार्यों तथा पेयजल व्यवस्था से संबंधित 9 कार्यों को मंजूरी दी गई। जल्द ही इन कार्यों के लिए संबंधित विभागों को निधि आवंटित की जाएगी।

इस बार समिति ने खनिज न्यास निधि के उपयोग में खनन क्षेत्रों में स्थित जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी वंदना ने विभागों को निर्देश दिए कि वे जिले के ऐसे सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें, जिनमें भवन व बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

बैठक में विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों ने अब तक उपभोग प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ एवं थर्ड पार्टी परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है, वे 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे उनके लिए शेष 25% धनराशि अवमुक्त की जा सके। जिन विभागों ने यह कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें शीघ्र ही शेष निधि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला खान अधिकारी को भी जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक खनन प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Related Posts

लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

Spread the love

Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा

Spread the love

Spread the love श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में अध्यक्ष…

Leave a Reply