■नारायण सिंह रावतसितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अभिलाषा पांडये ने शक्ति फार्म प्राथमिक स्वस्थ केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
चिकित्सा अधीक्षक मैप अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी को बताया कि 24 घंटे अस्पताल खुला रहना चाहिए। यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ दर्शन सिंह, भूप किशोर, मीनाक्षी गंगा सिंह, निर्मला देवी, प्रिंसका ईस्टर, दीपा मंडल आदि मौजूद रहे।