राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हुए जीईएचयू के 13 कैडेट्स, ‘बी’ सर्टिफिकेट में पाई शानदार सफलता

Spread the love

एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के कैडेट्स ने हासिल की ऐतिहासिक सफलता


राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हुआ युवाओं का नया दल

हल्द्वानी, 28 मई 2025 – ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (जीईएचयू), हल्द्वानी में चल रही एयर एनसीसी यूनिट ने आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। यूनिवर्सिटी के एयर एनसीसी कैडेट्स ने ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर न सिर्फ संस्थान का गौरव बढ़ाया, बल्कि अपने अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना का भी परिचय दिया।

शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में 1 यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, पंतनगर के अंतर्गत जीईएचयू हल्द्वानी की एनसीसी उप-यूनिट द्वारा सभी 13 कैडेट्स को ‘बी’ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी कैडेट्स ने यह परीक्षा उत्कृष्ट फ्लाइंग ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की, जो उनके उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, परिश्रम और लगन का परिणाम है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने कैडेट्स को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा,

“आप सभी राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं। अनुशासन और परिश्रम से ही जीवन में महान लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। आप सभी आने वाले समय में देश की सेवा में नई ऊंचाइयों को छुएं, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।”

एनसीसी अधिकारी (एएनओ) डॉ. उदित पांडे ने इस अवसर पर कैडेट्स को रक्षा सेवाओं में करियर की संभावनाओं और आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा,

“एनसीसी कैडेट्स के पास अब अनेक द्वार खुले हैं — वायुसेना, थलसेना और नौसेना में प्रवेश के लिए यह सर्टिफिकेट एक ठोस आधार है। अपने कौशल और आत्मविश्वास को और सुदृढ़ करें, यही आगे का मार्ग है।”

यह आयोजन केवल एक प्रमाण पत्र वितरण नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और युवा शक्ति का उत्सव बन गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष और गौरव प्रकट किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की यह सफलता निश्चित रूप से अन्य संस्थानों के लिए एक प्रेरणा है और यह सिद्ध करती है कि अनुशासन, मार्गदर्शन और सही दिशा में प्रयास युवाओं को राष्ट्रीय सेवा के लिए सशक्त बना सकते हैं।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply