बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने की नींव रखी गई, अपराध पर लगेगा अंकुश – IG कुमाऊं और SSP नैनीताल ने किया भूमि पूजन”

Spread the love


“बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने की नींव रखी गई, अपराध पर लगेगा अंकुश – IG कुमाऊं और SSP नैनीताल ने किया भूमि पूजन”


नैनीताल पुलिस ने दी सशक्त और प्रभावी पुलिसिंग की सौगात

हल्द्वानी (बनभूलपुरा), 28 मई 2025 – बनभूलपुरा क्षेत्र में अब एक नया, आधुनिक और प्रभावी पुलिस थाना बनने जा रहा है। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बीते वर्ष की गई घोषणा के क्रम में आज इस बहुप्रतीक्षित थाने की नींव औपचारिक रूप से रख दी गई।

इस शुभ अवसर पर आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं एसएसपी नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह नया थाना न केवल क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और शीघ्र शिकायत निवारण को भी सुनिश्चित करेगा।

थाने की विशेष भूमिका पर अधिकारियों ने जताया विश्वास:
आईजी कुमाऊं रेंज ने कहा कि,

यह थाना क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या, सामाजिक-सांस्कृतिक विविधताओं और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिर्फ पुलिसिंग नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास को भी मज़बूत करना है।”

एसएसपी नैनीताल श्री मीणा ने कहा,

यह थाना न केवल अपराधों की रोकथाम करेगा, बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेगा। अराजक और उपद्रवी तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। हम इस सहयोग के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी और पुलिस मुख्यालय का आभार व्यक्त करते हैं।”

इस अवसर पर प्रमुख पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे:
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

जनता के लिए एक सकारात्मक संदेश:
इस नवस्थापित थाने से बनभूलपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और शांति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। यह निर्माण कार्य समाज में सुरक्षित, विश्वसनीय और उत्तरदायी पुलिसिंग की ओर एक ठोस कदम है।


🟦

Related Posts

लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

Spread the love

Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा

Spread the love

Spread the love श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में अध्यक्ष…

Leave a Reply