पत्रकारिता दिवस पर लालकुआं में होगी गोष्ठी – बीसी भट्ट

Spread the love

पत्रकारिता दिवस पर लालकुआं में हुआ गोष्ठी आयोजन, पत्रकारों के योगदान को किया गया सलाम

पहला पैराग्राफ:
लालकुआं प्रेस क्लब परिसर में बुधवार को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और लालकुआं प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों और युवा पत्रकारिता छात्रों ने भाग लिया।

दूसरा पैराग्राफ:
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष बी. भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकारिता समाज का दर्पण है और हमारा कर्तव्य है कि हम सच्चाई को बिना किसी भय या पक्षपात के जनता तक पहुंचाएं।” उन्होंने आज के दौर में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

तीसरा पैराग्राफ:
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास को याद करते हुए कहा, “30 मई 1826 को प्रकाशित उदन्त मार्तण्ड ने हिंदी पत्रकारिता की नींव रखी थी। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसी सत्यनिष्ठा और निर्भीकता को बनाए रखें।”

चौथा पैराग्राफ:
कार्यक्रम के दौरान ‘डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियाँ और अवसर’ विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा में सोशल मीडिया के प्रभाव, फेक न्यूज की समस्या और नवीनतम तकनीक के उपयोग पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

पाँचवा पैराग्राफ:
समारोह के अंत में जिले के पाँच वरिष्ठ पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में अजय शर्मा (दैनिक जागरण), प्रिया सिंह (हिंदुस्तान) और युवा पत्रकार अंकित तिवारी प्रमुख थे।

छठा पैराग्राफ:
कार्यक्रम में युवा पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि कैसे वे सोशल मीडिया के इस दौर में भी जमीनी रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया।

सातवाँ पैराग्राफ:
कार्यक्रम के समापन पर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने पर सभी ने सहमति जताई।

अंतिम पैराग्राफ:
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव राजीव वर्मा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया।

रिपोर्ट: [आपका नाम]
स्थान: लालकुआं
तिथि: [प्रकाशन तिथि]

  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply