Spread the love


उत्तराखंड की बेटी भूमि रमोला टेलीविजन और फिल्म जगत में बनी नई पहचान, ‘गुजिया’ बनकर जल्द आएंगी सोनी सब टीवी पर

लालकुआं (नैनीताल)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता क्षेत्र की बाल कलाकार भूमि रमोला ने एक बार फिर अभिनय जगत में उत्तराखंड का नाम ऊँचा किया है। अभिनय की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली भूमि अब सोनी सब दूरदर्शन चैनल पर 9 जून से रात 8 बजे प्रसारित हो रहे रोमांटिक हास्य धारावाहिक ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में ‘गुजिया शर्मा’ की भूमिका में नज़र आएंगी

फुल हाउस मीडिया’ द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में प्रसिद्ध कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह जैसे अनुभवी अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा करती नन्हीं भूमि दर्शकों को गुदगुदाएंगी और भावुक भी करेंगी। ‘गुजिया’ का किरदार एक बेहद चुलबुली, टीवी धारावाहिकों की शौकीन और नटखट बच्ची का है, जो अपनी मासूम हरकतों और चटपटे जवाबों से पूरे परिवार की जान बनी हुई है। यदि कोई उसे छेड़े, तो वह भी कम नहीं है, तभी तो वह शो का ‘तड़का’ कहलाती है।

यह धारावाहिक एक ऐसी पारिवारिक हास्य प्रेम कहानी है, जो बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी दर्शकों को आकर्षित करेगी। इसकी कहानी उम्मीद, हास्य और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर है।

भूमि रमोला का यह सफर मात्र एक वर्ष में कई उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने वर्ष 2024 में ‘पॉकेट एफएम’ की प्रसिद्ध ऑडियो शृंखला एक लड़की को देखा तो’ में रिया और आर्यन का दोहरा किरदार निभाकर अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रोमैक्स ट्रैक्टर, और स्कोडा कार जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ विज्ञापन फिल्मों में भी कार्य किया।

भूमि को पहचान दिलाने वाली फिल्म ‘वंश’ रही, जिसमें उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें देश-विदेश के कई फिल्म समारोहों में ‘श्रेष्ठ बाल अभिनेत्री’ का सम्मान मिला। उन्होंने दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त किया, और नवरंग राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, मकिझमित्रन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इंडो-दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, चित्रांगनी रंगमंच महोत्सव, गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतियोगिता, सहित अनेक मंचों पर पुरस्कृत हुईं।

भूमि के अभिनय कौशल की एक और झलक जल्द ही ‘दिल्ली क्राइम सीजन-3’ में देखने को मिलेगी, जहाँ वह प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ एक महत्वपूर्ण दृश्य में दिखाई देंगी। इसके अतिरिक्त, भूमि की एक हॉलीवुड लघु फिल्म भी रिलीज़ को तैयार है, जिससे उनकी प्रतिभा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा पा रही है।

भूमि रमोला के मार्गदर्शक और पिता श्री मनोज रमोला स्वयं भारत के शीर्ष 10 कलाकार चयन निदेशकों (कास्टिंग डायरेक्टर्स) में गिने जाते हैं। उन्होंने ‘ऑडिशन रूम ’ नामक एक पुस्तक भी लिखी है, जो भारत की पहली ऑडिशन पर आधारित मार्गदर्शिका मानी जाती है। इसका विमोचन स्वर्गीय ओम पुरी ने किया था। यह पुस्तक नवोदित कलाकारों को धोखेबाज़ों से बचाने और ऑडिशन की वास्तविक प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए अत्यंत उपयोगी मानी जाती है।

केवल एक वर्ष में 100 से अधिक ऑडिशनों में भाग लेने वाली भूमि रमोला ने यह साबित कर दिया है कि लगन, मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है। उनकी यह यात्रा उत्तराखंड के लिए, विशेषकर नैनीताल जनपद और बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

भूमि की सफलता आज हर उस माता-पिता और बच्चे के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं। यह संदेश भी देता है कि गाँव और कस्बों से निकलने वाली प्रतिभाएँ भी अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँच सकती हैं, यदि उन्हें सही दिशा और संबल मिले।


  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply