मासूम 13 माह के बच्चे को ब्लड कैंसर, समाज सेवी हेमंत गोनिया की मात्र दो दिन में मदद 1 लाख 10 हजार पहुंची ।

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

हल्द्वानी /नैनीताल /लालकुआं। टनकपुर बनबसा निवासी रमेश चंद्र जोशी के 13 माह के बच्चे को ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी लग गई जिसको लेकर मासूम के पिता ने अपनी सारी जमा पूंजी अपने बच्चे के इलाज में लगा दी ।जिसके बाद वह समाजसेवी हेमंत गोनिया के संपर्क में आए जिसके बाद हेमंत गोनिया की मेहनत रंग लाई उक्त बालक के लिए अब तक 1 लाख 10 हजार आर्थिक सहायता इलाज हेतु उसके पिता तक पहुंच चुकी है और यह उस बच्चे के लिए उसके इलाज के लिए नाकाफी है।

ऋषिकेश एम्स में ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए घातक बीमारी से जूझ रहे 13 माह के दिव्यांश के पिता जब अपनी सारी जमा पूंजी बच्चे के इलाज में लगा चुके थे और वह निराश और हताश थे तभी उन्हें किसी ने हेमंत गोनिया का नंबर दिया और उन से मदद मांगने को कहा जिसके बाद मासूम बच्चे के पिता ने एक आशा भरी दृष्टि से हेमंत गोनिया को नंबर लगाया और उसके बाद मात्र दो-तीन दिन के अंदर ही हेमंत गोनिया ने लोगों से सहयोग मांगकर उक्त परिवार के लिए ₹1 लाख10हजार की धनराशि एकत्रित कर बच्चे के पिता के खाते में भेजें । लेकिन उस मासूम का इलाज के लिए यह धनराशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । समाजसेवी हेमंत गोनिया व मासूम के पिता ने आशा भरी दृष्टि से सभी जनमानस से उक्त बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना व आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। दिव्यांश के पिता रमेश चंद जोशी ग्राम सभा देवीपुरा बनबसा टनकपुर के पास जंगल किनारे कच्ची झोपड़ी पर रहते हैं ।

समाजसेवी हेमंत गोनिया ने 6 जुलाई से पहल शुरू की और आज दिनांक तक में ₹1 लाख दस हजार रुपया सोशल मीडिया के माध्यम से दिव्यांश के पिता की खाते में गूगल पे पर आए हैं। दिव्यांश के पिता रमेश चंद्र जोशी ने हेमंत गोनिया को पत्र लिखा कि “यह सब आपकी वजह से हुआ है में आपको जिंदगी भर याद रखूंगा।” हेमंत गोनिया ने सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम पर यह आवाहन किया था कि एक व्यक्ति एक रुपया भी देगा तो १लाख लोगों में एक लाख इकट्ठा हो जाएगा । आप सभी इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दिव्यांश जोशी की मदद हो सके ।

आप दिव्यांश की मदद के लिए पिता रमेश चंद जोशी के बैंक अकाउंट Ramesh Chandra JoshiBank of Baroda13620100003333IFS CODE.     BARB0BANBAS गूगल पे व मोबाइल पे है। जानकारी के लिए आप हेमंत गोनिया के मोबाइल नंबर 98972 13226 पर कांटेक्ट कर सकते हैं दिव्यांश जोशी माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा का रहने वाला है ।उसे शासन प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है जबकि शासन को अवगत कराया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: