मूसलाधार बारिश का तांडव: यमुनोत्री-गंगोत्री मार्ग ठप, सिलाई बैंड में हादसा

Spread the love

उत्तरकाशी में भारी बारिश का कहर: यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, सिलाई बैंड में भूस्खलन से 9 मजदूर लापता

उत्तरकाशी, 29 जून 2025 –
उत्तरकाशी जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण आवाजाही ठप हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालिगाड़, कुथनौर और झाझरगाड़ के पास जबकि गंगोत्री राजमार्ग पर नेताला, बिशनपुर, लालढांग और नलूणा में मार्ग बाधित हो गया है। इन स्थानों पर भारी मलबा और पत्थरों के गिरने से सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं।

सबसे गंभीर स्थिति सिलाई बैंड क्षेत्र में सामने आई है, जहां लगातार वर्षा और भूस्खलन के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की खबर है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF), राजस्व विभाग, एनएच बड़कोट, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर राहत एवं खोजबीन अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों और आम नागरिकों से प्रशासन ने अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें। रास्तों में फंसे यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है।

ग्राम प्रधान अन्नु पवार का भावुक निवेदन ग्राम डासड़ा (ब्लॉक भटवाड़ी) के प्रधान अन्नु पवार ने भी क्षेत्र की गंभीर स्थिति को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है “सर, मैं ग्राम प्रधान डासड़ा, ब्लॉक भटवाड़ी से हूं। मेरे यहां बारिश से दो गांवों के पुल बह गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाई गई ट्रॉली भी बंद पड़ी है। कृपया इस स्थिति को संज्ञान में लें। इस महान कार्य हेतु मैं आपका आभारी रहूंगा।”

प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है।


यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply