हरिपुर तुलाराम-अर्जुनपुर पंचायत में विकास की नई उम्मीद बनीं कंचन भट्ट, गांववासियों से मिल रहा अपार समर्थन

Spread the love


हरिपुर तुलाराम-अर्जुनपुर पंचायत में विकास की नई उम्मीद बनीं कंचन भट्ट, गांववासियों से मिल रहा अपार समर्थन

लालकुआं । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होते ही ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम एवं अर्जुनपुर में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए जानी-मानी समाजसेविका और महिला नेत्री श्रीमती कंचन भट्ट ने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। उनके मैदान में आते ही गांव की राजनीति में नई चर्चा और उत्साह का संचार हो गया है।

हिंदूवादी नेता श्री राजीव भट्ट की धर्मपत्नी कंचन भट्ट पिछले कई वर्षों से अपने सरल, सहज और सेवा-भावी व्यक्तित्व के चलते क्षेत्र में जनप्रिय बनी हुई हैं। गांव के हर सुख-दुख में उनकी सक्रिय भागीदारी और सामाजिक योगदान को देखते हुए आज गांव के युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे हैं।

कंचन भट्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो सबसे पहले वे गांव को नशामुक्त बनाने के संकल्प को सख्ती से लागू करेंगी। उनका मानना है कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध गांव की नींव होता है।

प्रेसवार्ता के दौरान श्रीमती कंचन भट्ट ने अपनी प्राथमिकताएं और विकास योजनाएं साझा करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य गांव को आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करना है। उनके प्रमुख वादे निम्नलिखित हैं:

  • हर चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो।
  • नया पंचायत भवन और विद्यार्थियों के लिए आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण।
  • सार्वजनिक शौचालय, किसानों के लिए सिंचाई नहर, लोहे के ताश व पुलिया का निर्माण।
  • युवाओं के लिए आधुनिक जिम की स्थापना और महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़ना
  • निर्धन बेटियों को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाना।
  • सड़क निर्माण को गति देना और पुलिस गश्त बढ़ाना
  • खेतों की सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग लाइट लगवाना।
  • गांव की पहचान को मजबूती देने के लिए गांव के बाहर भव्य स्मृति द्वार का निर्माण।

कंचन भट्ट ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल प्रधान बनना नहीं, बल्कि हर परिवार तक विकास की किरण पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे ईमानदारी और निष्ठा से गांव की सेवा करेंगी।

श्रीमती कंचन भट्ट ने बताया कि 2 जुलाई को उनका जन्मदिन है। इस शुभ अवसर पर मां भगवती का आशीर्वाद लेकर वे नामांकन करेंगी। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक दिन पर नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं।


“गांव के विकास और बदलाव के लिए एक मौका – वोट दें कंचन भट्ट को!”

यदि आप चाहते हैं कि आपका गांव नशामुक्त, सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बने, तो इस बार कंचन भट्ट को समर्थन दें। उनका विज़न स्पष्ट है – हर व्यक्ति की भागीदारी से समृद्धि की दिशा में ठोस कदम

“जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”कंचन भट्ट


Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply