हेवल्स गैलरी शोरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ-एस एस पी मंजुनाथ टीसी ने किया फीता काटकर उद्घाटन- इलेक्ट्रिकल से सम्बंधित सम्पूर्ण आइटम की खुली गैलरी।

Spread the love

■ नारायण सिंह रावत सितारगंज|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने सितारगंज में हेवल्स गैलरी शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने कहा की शहर में इस प्रकार से हर कंपनी के शोरूम खुलने चाहिए जिससे उपभोक्ताओँ को अपने आवास के लिए हर प्रकार की सुख सुविधायों से सुसज्जित सामान मिल सके। एस एस पी मंजुनाथ टीसी ने शोरूम स्वामी कपिल मित्तल व गणेश मित्तल को बधाई दी।

हेवल्स के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजेश श्रीवास्तव ने बताया की हेवल्स इंडिया लिमिटेड हिंदुस्तान् की नंबर 1 कंपनी है और इसके उत्पाद भारत के अलावा लगभग 14 देशों में उपलब्ध हैँ, कुमाऊं में कंपनी का 5 वीं गैलक्सी है जिसमे कंपनी के सभी उत्पाद कंपनी रेट पर मिलेंगे।

इस मौक़े पर शिवकुमार मित्तल,वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,रोशन लाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,सुरेश सिंघल,प्रेम गोयल,मनोज गोयल,अनिल गर्ग,जगदीश मित्तल,अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल,बलजिंदर सिँह,पंडित मनोज जोशी,जीतेन्द्र यादव, प्रशांत दीक्षित,नीरज भारद्वाज,दीपक वर्मा,रवि गंगवार,अभिषेक सक्सेना,संदीप वर्मा, हितेंद्र रावत, चन्दन कश्यप,सतीश उपाध्याय,संजय जैन,अनिरुद्ध रॉय,फ़कीर सिंह कन्याल,आकाश मित्तल,प्रियांश मित्तल, मनोज गर्ग,उत्सव मित्तल,प्रियंक मित्तल, महेश सिंघल,सुभाष सक्सेना,सत्येंद्र दिवाकर,कुलदीप गंगवार,हरीश तनेजा,राजकुमार सिड़ाना,गोविन्द सिंघल,मनीष सिंघल,राजकुमार सिंघल,अमित गोयल, उमराव मनराल,भगवान सिंह भंडारी,नरेन्दर गुप्ता,मंजीत सिंह ज्ञानी,प्रिंस मित्तल,तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे!

  • Related Posts

    छात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी.

    Spread the love

    Spread the loveछात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक निजी होटल में बरेली की संस्था ग्लोबल एजुकेशन की ओर से…

    सफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा.

    Spread the love

    Spread the loveसफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। नगर…

    Leave a Reply