नैनीताल जिले में बरसात को लेकर 14 को विद्यालयों में अवकाश घोषित।

Spread the love

नैनीताल 13 जुलाई 2023

      मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई 2023 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्टेªट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 14 जुलाई (शुक्रवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं। 



     उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 14 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे, साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों , कार्यालयोें में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

 जबकि आपदा परिचालन केंद्र द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 15 जुलाई तक अवकाश की सूचना दी है।

  • Related Posts

    गोलापार में अवैध होटल संचालन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार कमरे सील

    Spread the love

    Spread the love रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध होटल, प्रशासन ने मारी सील रिपोर्टर: मुकेश कुमारस्थान: हल्द्वानी (गोलापार) हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में प्रशासन ने एक बड़ी…

    ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा की विदाई तय! दिल्ली में हाईलेवल मंथन जारी

    Spread the love

    Spread the love ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा की विदाई तय! दिल्ली में हाईलेवल मंथन जारी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले प्रदेश…

    Leave a Reply