मुख्यमंत्री धामी के चार साल: पूर्व विधायक दुम्का ने बताया ऐतिहासिक कार्यकाल।

Spread the love

धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने गिनाई उपलब्धियां, बताया कार्यकाल ऐतिहासिक
रिपोर्टर: मुकेश कुमार

लालकुआं

लालकुआं। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को सराहनीय और ऐतिहासिक बताते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा।

अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक दुम्का ने कहा कि धामी सरकार का चार वर्षीय कार्यकाल विकास, सुशासन और जनहित के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में तेज़ी से परिवर्तन और प्रगति हुई है

पूर्व विधायक ने जमरानी बांध परियोजना को सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कुमाऊं क्षेत्र को लाभ मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और बरेली जैसे जिलों को भी इसका सीधा फायदा होगा। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, पहाड़ों में हेली सेवा और सड़क कनेक्टिविटी को भी उल्लेखनीय उपलब्धियों में गिना।

दुम्का ने कहा कि धामी सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया। इसके अलावा नकल विरोधी कानून के तहत नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई, 35 हजार युवाओं को रोजगार, धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानूनों की स्थापना कर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया।

पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। साथ ही भू-कानून को मजबूत कर उत्तराखंड की सांस्कृतिक और भौगोलिक पहचान को सुरक्षित रखा गया है

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इकोलॉजी, इकॉनमी और टेक्नोलॉजी का संतुलन रखते हुए सड़क, रेल और रोपवे परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है

दुम्का ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार उत्तराखंड का दौरा कर राज्य को बड़ी सौगातें दी हैंचारधाम यात्रा को व्यापक स्तर पर सुचारू रूप से संचालित करना भी उनकी ही देन है

अंत में दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है और आने वाला समय और भी उज्ज्वल होगा


Related Posts

अज्ञात पुरुष का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार, अब तक कर चुके हैं 208 लावारिस शवों का दाह संस्कार

Spread the love

Spread the love अज्ञात पुरुष का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार, अब तक कर चुके हैं 208 लावारिस शवों का दाह संस्काररानीबाग (हल्द्वानी), 30 जुलाई। रानीबाग स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह…

गर्भवती महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी पर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग, हल्दूचौड़ CHC की बदहाल स्थिति को लेकर जनहित याचिका दाखिल

Spread the love

Spread the love गर्भवती महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी पर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग, हल्दूचौड़ CHC की बदहाल स्थिति को लेकर जनहित याचिका दाखिल नैनीताल। हल्दूचौड़, जिला नैनीताल…

Leave a Reply