
हरेला पर्व पर रुद्रपुर नगर निगम का भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत की विशेष उपस्थिति
रुद्रपुर (उधमसिंहनगर), 16 जुलाई। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर द्वारा एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण के ब्रांड एंबेसेडर और पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की वित्तीय व्यवस्था टाटा मोटर्स द्वारा की गई थी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री विकास शर्मा, आयुक्त श्री नरेश दुर्गापाल, निगम अधिकारीगण, पार्षदगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उपस्थित सैकड़ों लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। डॉ. आशुतोष पंत के साथ पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एल.एम. उप्रेती ने भी पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने योगदान को दोहराया।
डॉ. पंत ने बताया कि उन्होंने रुद्रपुर शहर में मियावाकी विधि से दो छोटे सघन वन पहले ही विकसित किए हैं। उन्होंने महापौर और आयुक्त से अपील की है कि यदि नगर निगम उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराता है तो वे अपने व्यक्तिगत खर्च पर और अधिक सघन वन तैयार करने को तैयार हैं।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि कोई अन्य संस्था अपनी भूमि पर मियावाकी वन विकसित करना चाहती है, तो वे उनसे संपर्क करें। यह प्रयास न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी साबित होगी।
– संवाददाता
(रुद्रपुर)