■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। श्री रामचंद्र सेवा संस्थान में कोतवाली परिसर में औषधीय पौधे लगाए। इसके साथ ही शुगर फ्री पौधों का वितरण भी किया गया। रामचंद सेवा संस्थान की ओर से विगत 5 वर्षों से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इस वर्ष में कोतवाली में संस्था ने और सभी युक्त और नीम के पौधे लगाए।
संस्था के अध्यक्ष राम चंद्र राय ने बताया कि के तहसील कोतवाली और ब्लॉक में औषधि युक्त फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से इस वर्ष करीब 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लोगों में शुगर की बीमारी लगातार हो रही है इस कारण शुगर को दूर करने वाली औषधि का भी वितरण किया जा रहा है।