भाजपा के धुरंधरों पर भारी पड़ रही है अर्जुन की लीला।

Spread the love

भाजपा के धुरंधरों पर भारी पड़ रही है अर्जुन की लीला।
हल्द्वानी।
लालकुआं विधान सभा के अंतर्गत आने वाली आमखेड़ा चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में एक और जहां अपने अधिकृत प्रत्याशी प्रत्याशी के पक्ष में भाजपाई दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी अर्जुन बिष्ट की पत्नी लीला बिष्ट भी इस चुनावी रण में पूरी मजबूती से डटी हैं।
मतदान की तिथि नजदीक आते ही सभी प्रमुख प्रत्याशियों का प्रचार तेज हो गया है। 28 जुलाई को होने वाले मतदान में उक्त सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है,
जिला पंचायत के सदन तक पहुंचने को लेकर चल रहे इस सियासी द्वंद में एक ओर जहां भाजपा ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल के समर्थन में पूरी ताक़त झोंक दी है,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भी चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रखी हैं।
अपने पति अर्जुन बिष्ट के जनसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने को लेकर चुनाव मैदान में उतरी लीला बिष्ट रणभूमि में पूरी मजबूती से डटी हुई है।
गौलापार की सबसे बड़ी ग्रामसभा खेड़ा की निवर्तमान प्रधान
इस बार फिर से जनसेवा के संकल्प के साथ ‘कलम-दवात’ चुनाव निशान के साथ जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं। उनके डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में जिस तरह का उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है, उसने चुनावी समीकरणों को ही बदल कर रख दिया है।
उनके डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में जिस तरह का उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है, उसने चुनावी समीकरण बदले बदले नजर आ रहे हैं जिससे भाजपाई खेमे में हलचल तेज हो गई है अपनी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल को जिताने के लिए सांसद विधायक के साथ ही जिलाध्यक्ष तक ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है।
इधर लीला बिष्ट की सादगी, दृढ़ इच्छाशक्ति और ज़मीन से जुड़ा व्यवहार उनके और उनके पति अर्जुन बिष्ट का साफ-सुथरा राजनीतिक दृष्टिकोण और उनके द्वारा गरीबों असहायों के लिए किए गए कार्यों की बदौलत हर तबके का समर्थन जुटाते हुए बेहद तेजी के साथ विजय श्री की और बढ़ते दिख रहे हैं।
अपने प्रचार के दौरान लीला बिष्ट का कहना है कि यह चुनाव उनके लिए मात्र सत्ता पाने का साधन नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र अंतिम पंक्ति के हर जरूरत मंद तक विकास की किरण पहुंचाने का संकल्प है।
और उनके इस संकल्प में उनके पति अर्जुन बिष्ट भी कंधे से कंधा मिलाकर जनता के बीच जा रहे हैं और पुराने जनसंपर्कों से समर्थन जुटा रहे हैं।
कुल मिलकर इस सीट पर जो संभावना बताई जा रही है उसके मुताबिक जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जाएगी यह चुनाव बेहद दिलचस्प और रोमांचक बनता चला जाएगा ।

zK%^ltGRRnh1sBhE@PZ$N5wE

  • Related Posts

    मानवता की मिसाल: समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, घायल शेरू को एम्बुलेंस से भेजा गया AIIMS ऋषिकेश

    Spread the love

    Spread the love मानवता की मिसाल: समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, घायल शेरू को एम्बुलेंस से भेजा गया AIIMS ऋषिकेश हल्द्वानी / रामनगर। कभी-कभी भगवान इंसानों के रूप में…

    हर मोड़ पर मौत, हर कट पर खतरा: लालकुआं -हल्दूचौड़ से गोरापड़ाव तक बना ‘मौत का हाईवे’

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं-हल्दूचौड़ से गोरापड़ाव तक मौत का सफर, मानवाधिकार आयोग से पीयूष जोशी ने की हस्तक्षेप की मांग हल्द्वानी। हल्दूचौड़ से गोरापड़ाव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का…

    Leave a Reply