उत्तराखंडी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ सितंबर तक होंगी रिलीज – हेमंत पांडे

Spread the love


हल्द्वानी, 17 अगस्त 2025।
उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे हल्द्वानी के होटल प्राइड में आयोजित प्रेस वार्ता में पहुँचे और अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी दी।

हेमंत पांडे ने बताया कि सितंबर तक ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्में उत्तराखंड सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

‘बोल्या काका’ फिल्म

  • बैनर : जीबी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर
  • प्रोड्यूसर : प्रशांत कुमार
  • डायरेक्टर व स्टोरी राइटर : शिव नारायण सिंह रावत (50 साल का अनुभव, बॉलीवुड–साउथ–उत्तराखंड फिल्मों में काम किया)
  • मुख्य कलाकार : हेमंत पांडे (सूत्रधार), सुमन गौड़, विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल, शिवानी कुकरेती, अशोक नेगी, यशोदा जोशी, लक्ष्मी कुमोला, दिनेश बुराड़ी, उर्मिला कंडवाल, मातबर सिंह, भारत सिंह पिंडर
  • संगीत : विनोद चौहान
  • गीत–संगीत : द्रुपद लक्की
  • एडिटिंग : राजन अय्यर

हेमंत पांडे ने कहा कि ‘बोल्या काका’ फिल्म का मकसद उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को जनता तक पहुँचाना है।

‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म

  • बैनर : पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस
  • प्रोड्यूसर : दीपक पांडे व ममता पांडे
  • एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर : जगजीवन कन्याल
  • एसोसिएट प्रोड्यूसर : आर.पी. घिल्डियाल
  • लेखक व डायरेक्टर : अनुग्रह अग्निहोत्री
  • कलाकार : हेमंत पांडे (राजनीतिक नेता), रितिका शर्मा, अनुग्रह अग्निहोत्री, अंकित परिहार, दीपक पांडे, संयोगिता ध्यानी, रिया शर्मा

यह फिल्म 10 वर्षीय बच्ची के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है।

विशेष बातें

  • डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की भाषा और संस्कृति को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है।
  • हेमंत पांडे ने मांग की कि उत्तराखंडी फिल्मों को बंगाल की तर्ज पर हर सिनेमा हॉल में प्राइम टाइम शो दिया जाए।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vocal for Local संदेश को ध्यान में रखते हुए प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों को बढ़ावा मिलना चाहिए।
  • हेमंत पांडे ने अपील की कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हर सिनेमा हॉल में उत्तराखंडी फिल्मों को प्राइम टाइम स्लॉट दें।

प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने कहा कि “हम उत्तराखंडी होने के नाते प्रदेश में बनने वाली हर फिल्म को सहयोग और प्रमोट करेंगे। फिल्मों के जरिए मंदिर, हिमालय, नदियाँ, झरने, खानपान, संस्कृति और बोली-भाषा को देशभर में पहुँचाने का काम करेंगे।”

डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि ‘दून एक्सप्रेस’ के साथ ही नई वेब सीरीज ‘TALASH’ भी तैयार हो रही है, जिसे ON FILMS और Nithin Entertainment बना रहे हैं। इसके प्रोड्यूसर सोहेल आलम, जफर खान और भूषण छाबड़ा हैं।

प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे

प्रोड्यूसर ममता पांडे, CA जयप्रकाश अग्रवाल, सोहेल आलम, जफर खान, भूषण छाबड़ा सहित पूरी फिल्म टीम।


Related Posts

उत्तराखण्ड को आपदा राहत के लिए ₹5702.15 करोड़ के विशेष पैकेज का प्रस्ताव

Spread the love

Spread the love उत्तराखण्ड को आपदा राहत के लिए ₹5702.15 करोड़ के विशेष पैकेज का प्रस्ताव देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने इस साल मानसून के दौरान हुए भीषण नुकसान की भरपाई…

रामबाग गौलापार में दुग्ध उत्पादकों की बड़ी बैठक, 80,600 की प्रोत्साहन राशि वितरित

Spread the love

Spread the love नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी एवं गुड हाईजिनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामबाग गौलापार के शिव पार्वती वेंकट हॉल में किया गया।…

Leave a Reply