19 जुलाई 2023-चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो हुआ है। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी झुलसे हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के साइट पर बड़ा हादसा हो गया। आज यानी बुधवार को प्रोजेक्ट साइट पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। हादसे के बाद प्रोजेक्ट पर काम फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मौके पुलिस टीम पहुंच गई है, मौके पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब दस लोगों की मौत हुई है।वहीं, झुलसे हुए कई लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
https://twitter.com/ANI/status/1681573772950917120?t=4nWzQv1iEyppi7lrhQIWSA&s=08
ऐसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की। तब सामने आया कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।