
बिंदुखत्ता के दीपक जोशी बने BSNL टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (TAC) नैनीताल के डायरेक्टर
बिंदुखत्ता (नैनीताल), 26 सितम्बर 2025:
इंद्रा नगर-1, बिंदुखत्ता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी की जन सेवा, समाज के प्रति निष्ठावान मिलनसार वक्तित्व व ईमानदारी को देखते हुए को बीएसएनएल टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (TAC), नैनीताल जनपद का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), दूरसंचार विभाग (DoT), भारत सरकार द्वारा मुख्यालय नई दिल्ली से 4 सितम्बर 2025 को जारी पत्र के माध्यम से की गई है।

यह मनोनयन क्षेत्र के सांसद माननीय अजय भट्ट जी की संस्तुति पर हुआ है। TAC कमेटी का कार्य BSNL सेवाओं जैसे मोबाइल नेटवर्क, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन व FTTH से संबंधित जन समस्याओं और सुझावों को नीतिगत स्तर तक पहुँचाना है।
दीपक जोशी इस भूमिका में अब जन समस्याओं को प्रभावी रूप से दूरसंचार विभाग तक पहुँचाएँगे और नेटवर्क सुधार से जुड़ी आवाज़ को मजबूती से उठाएँगे।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा
“यह सम्मान माननीय सांसद अजय भट्ट जी और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। मैं TAC में अपने क्षेत्र की हर समस्या को ईमानदारी से उठाने का प्रयास करूँगा।”
इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे बिंदुखत्ता और नैनीताल जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है और श्री जोशी को शुभकामनाएँ दी हैं।