कचरे से संपदा बनाने के प्रयासों के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर को CII ने सम्मानित किया।

Spread the love

कचरे से संपदा बनाने के प्रयासों के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर को CII ने सम्मानित किया
लालकुआं।
CII द्वारा आयोजित 38वीं क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में इस बार सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता 25 सितम्बर को रुद्रपुर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के विभिन्न उद्योगों ने प्रतिभाग किया।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने “कचरे से संपदा (Waste to Wealth)” विषय पर उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत कर समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रयास के लिए कंपनी को CII द्वारा स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि “कचरे से संपदा केवल एक नारा नहीं बल्कि सतत विकास की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। जब तक हम कचरे को केवल निस्तारण की समस्या मानते रहेंगे, तब तक यह संकट बना रहेगा। लेकिन जैसे ही हम इसे संसाधन मानकर उपयोग में लाते हैं, अवसरों के द्वार खुल जाते हैं।”
वरिष्ठ अधिकारी नरेश चंद्र ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि लोग कचरे को बेकार न समझें, बल्कि उसे संसाधन के रूप में देखें। कचरे से खाद, ऊर्जा, प्लास्टिक व धातुओं से उपयोगी उत्पाद तथा औद्योगिक अवशिष्ट से निर्माण सामग्री बनाकर स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार किया जा सकता है।
इस प्रतियोगिता में नरेश चंद्र, सुधीर कौल, भरत पांडेय, मयंक, अजय, चन्द्र लोहानी, सुभिता, वंदना व चित्रा ने प्रतिभाग कर कंपनी का गौरव बढ़ाया।

  • Related Posts

    बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    Leave a Reply