
हल्द्वानी/बरेली। “धरती पर भगवान बनकर आने वाले” वाक्य को समाजसेवियों ने सच कर दिखाया। पिछले दिनों लामाचौर निवासी दीपू राणा गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए बरेली भेजे गए। आर्थिक तंगी के कारण वे MRI तक नहीं करा पा रहे थे। ऐसे में हल्द्वानी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल और समाजसेवी हेमंत गोनिया ने आगे आकर कई गणमान्य नागरिकों से संपर्क कर सहयोग जुटाया।
डॉ. गौरव सिंघल, अमित रस्तोगी, नगर आयुक्त रिचा सिंह, खनन निदेशक राजपाल लेघा, उद्योगपति जगदीश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया, प्रदीप बिष्ट, रामरतन पंगती, रवि शंकर लोशाली, प्रत्यूष सिंह, समाजसेवी संतोष ब्लूटिया, संजय जयसवाल, डॉ. बृजेश बिष्ट, डॉ. मोहन सती, मयंक शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, रेंजर विजय मलकानी, विजय पालीवाल और इंडियन मैनेजर भरत खाती समेत कई लोगों के सहयोग से न सिर्फ दीपू राणा का इलाज कराया गया बल्कि उनके आने-जाने व दवाइयों का भी खर्च उठाया गया।
इसी क्रम में हल्द्वानी, कोटाबाग और अल्मोड़ा के कई जरूरतमंद परिवारों को राशन, गैस सिलेंडर, दवाइयाँ, एंबुलेंस सुविधा और नकद सहायता भी दी गई।
समाजसेवियों का कहना है कि यह सब किसी NGO या सरकारी सहायता से नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और ईमानदारी से संभव हुआ।
समाजसेवी हेमंत गोनिया ने कहा कि “यह सब भगवान का आशीर्वाद और सहयोगी साथियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा संकल्प है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे और समाज सेवा निरंतर जारी रहे।”