पतलोट शिविर में गर्भवती महिलाओं को भेंट किए फलदार पौधे

Spread the love


औखलकांडा (नैनीताल), 4 अक्टूबर।
औखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में शनिवार को आयोजित बहुद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी और स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराईं।


शिविर में गर्भवती महिलाओं को शासन की ओर से पुष्टाहार किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पन्त ने इन महिलाओं को अनार और अन्य फलदार पौधे भेंट किए। उन्होंने कहा कि “फलदार पौधे स्वास्थ्य और सौभाग्य के प्रतीक हैं — इनसे न केवल परिवार की सेहत सुधरेगी बल्कि पर्यावरण भी समृद्ध होगा।”


डॉ. पन्त ने ग्रामीणों को च्यूरा, तेजपत्ता, आंवला और अनार के पौधे भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य बागवानी को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीणों की आय बढ़ाना है।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री नवीन वर्मा, विधायक श्री राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री डिकर सिंह मेवाड़ी, ब्लॉक प्रमुख श्री रुबाली, तथा श्री नरेश नयाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


डॉ. पन्त ने पौध वितरण में सहयोग के लिए माननीय श्री नवीन वर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया।

Related Posts

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

Spread the love

Spread the loveराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव और डीएम नैनीताल को 17 नवंबर को नई दिल्ली में पेश होने…

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

Leave a Reply