■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। पुलिस द्वारा गौवंशीय स्क्वाड के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर गौकशी करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 किलो प्रतिबन्धित गोमांश व गौकसी के उकरण बरामद किए।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली सितारगंज पुलिस टीम व गौवंशीय स्क्वाड की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर ग्राम नकटपुरा सितारगंज में स्थित अभियुक्त शकील किराये की मीट की दुकान छापामारा। यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बरेली क्षेत्र से गौवंशीय पशु का मांस लाकर यहाँ बेचना बताया।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली सितारगंज में गो संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । तथा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्त शकील पुत्र सफी अहमद निवासी ग्राम मोहलिया थाना बहेडी जिला बरेली समीर पुत्र तसलीम निवासी ग्राम निसरा थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत. बरामदगी100 किलो प्रतिबन्धित गौवंशीय पशु का मांस गौकसी के उपकरण इलेट्रानिक तराजू , स्टील बर्तन मय एक छुरी,01 चापड , 01सूजा , एक लकडी का गुटका , एक काली पन्नीयों का बण्डल ,एक लाल रंग की रैक्सीन की सीट गिरफ्तारी करने वाली टीम मेंउनि प्रवीण सिंह, दीवान नाथ, प्रमोद कुमार , राजकुमार, संजय कुमार, बलवन्त सिंह, बलवन्त सिंह, मनोज कुमार कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर