“किताबों का कौतिक” होगा हल्द्वानी में 9 से 11 फरवरी तक।

Spread the love
 उत्तराखंड के छोटे कस्बों और शहरों से शुरू होकर "किताब कौतिक अभियान" देशभर में चर्चित हो गया है। "क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाउनी आर्काइव" टीम द्वारा कुमाऊँ के लगभग सभी जिलों चम्पावत के टनकपुर, चम्पावत, बागेश्वर के बैजनाथ, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के द्वाराहाट, नैनीताल के भीमताल और ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता में किताब कौतिक के सफल आयोजन के बाद अब हल्द्वानी में पहली बार "किताब कौतिक" होने जा रहा है। जो आगामी 9 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक तीन दिन के लिए एच. एन. इंटर कॉलेज (रामपुर रोड) में "हल्द्वानी किताब कौतिक" के नाम से हो रहा है।






  किताब कौतिक आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ( जो पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड रहे हैं) ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल और नानकमत्ता में "किताब कौतिक" के सफल आयोजन हुए हैं. जिनमें छात्रों, युवाओं व विभिन्न वर्गों के अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं।





  आयोजन समिति के डॉ. सतीश पंत ने बताया कि तीन दिन के किताब कौतिक के आयोजन के दौरान 70 से अधिक प्रकाशकों की लगभग 75,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इन पुस्तकों में बाल साहित्य, विग्यान, पर्यटन, राजनीति, संस्कृति, लोक संस्कृति, आध्यात्मिक साहित्य, पौराणिक साहित्य आदि से सम्बंधित हर तरह की उपयोगी पुस्तकें आम पाठकों के लिए उपलब्ध रहेंगी. आयोजन समिति के सचिव नरेन्द्र बंगारी ने बताया कि कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के लिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक लोकार्पण , फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान का कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों/कवियों/कथाकारों से सीधी बातचीत भी इस कौतिक के तीनों दिन होगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों की क्विज, ऐपण, चित्रकारी और कविता वाचन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।
 किताब कौतिक के आयोजन सो जुड़ी क्रिएटिव उत्तराखंड -म्यर पहाड़ के दयाल पान्डे ने कहा कि कौथिक के दौरान विभिन्न छेत्रों के कई चर्चित चेहरे भी आ रहे हैं. जिनमें विनीत कुमार, सोनाली मिश्रा, नंदिता पांडे, चारु तिवारी, भूपेश जोशी (रंगकर्मी),गीत चतुर्वेदी , भावना पंत, कवि हरीश चंद्र पांडे, लोकगायिका बसंती बिष्ट, वन्या जोशी (अभिनेत्री ), डॉ. पंत, शीवांशु (बाल गायक), उदय किरौला, शांतनु शुक्ला, अरुण कुकसाल , मनोहर चमोली आदि आ रहे हैं. 
 पत्रकार वार्ता के दौरान जगमोहन रौतेला, मंजू पान्डे "उदिता", डॉ. बीएस कालाकोटी, हेमा हर्बोला आदि मौजूद रहे.
  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply