हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर

Spread the love

वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर
हल्द्वानी

शहर के संवेदनशील माने जाने वाले वनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार को उस समय हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब पुलिस की वैरिफिकेशन टीम को एक मकान की जांच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। टीम जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक घर के दोनों दरवाजों पर बाहर से ताले लगे हुए थे, जिससे प्रतीत हो रहा था कि घर पूरी तरह बंद है। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि मकान के भीतर इंसानी गतिविधियां हो रही थीं।

हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले

पुलिस टीम ने जब आसपास के लोगों से जानकारी ली और घर के भीतर हलचल पर संदेह हुआ, तो उन्होंने भीतर मौजूद व्यक्ति से संपर्क साधा। अंदर से जवाब मिलने पर स्थिति और चौंकाने वाली हो गई — घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे, लेकिन अंदर व्यक्ति मौजूद था और ताले की चाबी भी उसके पास ही थी। पुलिस ने चाबी मंगवाकर दरवाजा खुलवाया और व्यक्ति से पूछताछ की।

प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय से वहीं रह रहा है और बाहर ताले इसलिए लगाए हैं ताकि कोई अनधिकृत प्रवेश न कर सके। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यदि मकान में रहना ही था, तो ताले बाहर से क्यों लगाए गए और दोनों दरवाजों को इस प्रकार क्यों बंद किया गया जिससे यह लगे कि घर में कोई नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर ली है और उससे आगे की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि क्या यह मामला अवैध निवास, छिपे रहने या किसी अन्य गतिविधि से जुड़ा हुआ है।

  • Related Posts

    खत्ता क्षेत्र में सहकारिता की नई पहल: महिलाओं के हाथों में दुग्ध उत्पादन की बागडोर

    Spread the love

    Spread the love खत्ता क्षेत्र में सहकारिता का नया उजाला: महिला दुग्ध समिति की शुरुआत, 70 लीटर से हुआ शुभारंभ रामनगर/लालकुआं, 9 मई — नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

    उत्तरकाशी में दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा : 6 की मौत, 1 घायल एयरलिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love हेलीकॉप्टर दुर्घटना : उत्तरकाशी में छह की मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स ऋषिकेशमुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा सचिव ने संभाली कमान, एसईओसी से…

    Leave a Reply