हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर

Spread the love

वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर
हल्द्वानी

शहर के संवेदनशील माने जाने वाले वनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार को उस समय हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब पुलिस की वैरिफिकेशन टीम को एक मकान की जांच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। टीम जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक घर के दोनों दरवाजों पर बाहर से ताले लगे हुए थे, जिससे प्रतीत हो रहा था कि घर पूरी तरह बंद है। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि मकान के भीतर इंसानी गतिविधियां हो रही थीं।

हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले

पुलिस टीम ने जब आसपास के लोगों से जानकारी ली और घर के भीतर हलचल पर संदेह हुआ, तो उन्होंने भीतर मौजूद व्यक्ति से संपर्क साधा। अंदर से जवाब मिलने पर स्थिति और चौंकाने वाली हो गई — घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे, लेकिन अंदर व्यक्ति मौजूद था और ताले की चाबी भी उसके पास ही थी। पुलिस ने चाबी मंगवाकर दरवाजा खुलवाया और व्यक्ति से पूछताछ की।

प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय से वहीं रह रहा है और बाहर ताले इसलिए लगाए हैं ताकि कोई अनधिकृत प्रवेश न कर सके। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यदि मकान में रहना ही था, तो ताले बाहर से क्यों लगाए गए और दोनों दरवाजों को इस प्रकार क्यों बंद किया गया जिससे यह लगे कि घर में कोई नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर ली है और उससे आगे की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि क्या यह मामला अवैध निवास, छिपे रहने या किसी अन्य गतिविधि से जुड़ा हुआ है।

  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply