छात्रों को कौशल विकास के प्रशिक्षण के साथ मुहैया कराया जा रहा है रोजगार : सौरभ बहुगुणा

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

■ नारायण सिंह रावत■ 9917435143

सितारगंज। आईटीआई सितारगंज अशोक लीलैंड कंपनी की ओर से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अंतिम वर्ष के छात्रों को डिग्री बांटी गई। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी को कौशल विकास की ट्रेनिंग के साथ उनका रोजगार भी मुहैया कराया जाए। केंपस ड्राइव में कंपनी की ओर से करीब 28 बच्चों का चयन किया गया।

इस मौके पर कौशल विकास निदेशक संजय कुमार आईटीआई की प्राचार्य इतिका त्यागी,तहसील दार पंकज चंदोला,हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,जिला मंत्री मुकेश सनवाल, कार्तिक राय,देबू मण्डल, संजय बछाड, बिसन दत्त जोशी,उदय राणा, दीपक गुप्ता,पंकज रावत,आदेश ठाकुर,मोहित बिष्ठ,हरजीत सिंह,संजय गोयल,जीनू पटौदी,भूपेंद्र मटियाली,रामकुमार दलवीर सिंह बिट्टू मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: