स्वतंत्रता सेनानी के गांववासी करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार ।

Spread the love

स्वतंत्रता सेनानी के गांववासी करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

अल्मोड़ा । सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में देश की आजादी के आंदोलन के दौरान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले के गांव को तमाम पुरजोर कोशिश के बावजूद भी सिर्फ 3-4 किमी सड़क बनाकर मुख्य मोटर मार्ग से नहीं जोड़ा जा सका है।

ज्ञातव्य है कि अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकास खंड में बलसूना गांव के निवासी स्वतंत्रता सेनानी कम‌लापति पांडे को गांधी जी के राष्ट्रव्यापी अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रहे कम‌लापति पांडे को 7 साल का कठोर कारावास, 24 बेंत और दो सौ रुपये जुर्माने की सजा दी गई थी।

यह विडंबना ही कही जाएगी कि ऐसे निस्स्वार्थ देशभक्त का पैतृक गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं तथा मोटर रोड से वंचित है, जबकि ग्रामीण इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक तथा शासन-प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देते रहे हैं।

इसके लिए आज एक बार फिर गांववासियों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से एक ज्ञापन दिया है जिसमें ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम बलसूना को मात्र 3-5 किमी की दूरी पर देनाथल/नायल मुख्य मोटर मार्ग से अथवा गैलाकोट-चमनस्वखल के पास चालू मोटर रोड से जोड़ दिया जाये।

ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त सड़क सुविधा न होने के चलते लोग गाँव से पलायन कर रहे हैं और गाँव की जनसंख्या कम हो रही है।ग्रामीणों ने कहा है कि यदि गाँव को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने वाली सड़क नही बनाई गई तो समस्त ग्रामवासी आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

  • Related Posts

    बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    Leave a Reply