मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई कलश यात्रा।■
नारायण सिंह रावत सितारगंज। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 253 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान तेरह गांव से कलश में मिट्टी एकत्र की गई। इस दौरान गांव से कलश में मिट्टी एकत्र कर ब्लॉक मुख्यालय पर रखी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य, सहायक विकास अधिकारी केसी बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा गन्ना समिति सितारगंज से शुरू होकर नकुलिया चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में सीआरपीएफ जवान एनआरएलएम के समस्त कर्मचारी और समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया। इस मौके पर बाल विकास आयोग की सुमन राय, आदेश ठाकुर, ज्योति शर्मा, मुन्नी, किरण, पवित्रा रिंकू आदि मौजूद रहीं।