मारुति सुजुकी नेक्सा ने बिंदुखात्ता क्षेत्र के घोड़ानाल मार्केट के पास खेल के मैदान में एक दिवासी प्रचार प्रसार शिविर लगाया । उक्त शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के युवा व्यवसायी व समाजसेवी हर्ष बिष्ट ने किया।
उक्त शिविर में नैनीताल मोटर्स हल्द्वानी के ओनर अनूप अग्रवाल ने कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नए वाहन के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर मारुति सुजुकी नेक्सा नैनीताल मोटर्स हल्द्वानी के ओनर भूपेश अग्रवाल , मैनेजर समीर नंदवानी, सीनियर एग्जीक्यूटिव अरुण जायसवाल , दीपक संभल, अशोक सिंह पवार, यशवीर सिंह व कपिल सिंह सहित बाजार के सम्मानित व्यापारी गण मौजूद रहे।